Ek Zindagi Lyrics In Hindi - Angrezi Medium

मैं तो बादलोंसे दूर जाऊँगी
मैं' तो अपना ही सुर पाऊँगी

है जो क्रेज़ी क्रेज़ी सपने मेरे 
सारे चून के मैं बुन आऊँगी

हा माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं
मैं अपनी ही दुनिया बसाऊँगी

के एक ज़िंदगी मेरी
हां एक ज़िंदगी मेरी, सौ ख़्वाहिशा
मैं पूरी मैं पूरी करां
हां एक ज़िंदगी मेरी, सौ ख़्वाहिशा

मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरहा
मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरहा

हे हे....


के माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं
मैं अपनी ही दुनिया बसाऊँगी

हां एक ज़िंदगी मेरी, सौ ख़्वाहिशा
इक इक मैं पूरी करा, सौ ख़्वाहिशा

मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरहा


मूवी: अंग्रेजी मेडियम (२०२०)
गायक: तनिष्का संघवी 
संगीत: सचिन-जिगर 
गीतकार: कुमार 

Comments

Post a Comment