Mera Naam Mary Song Lyrics In Devnagari/Hindi Font– Brothers (2015)

मेरा नाम मेरी है

हार्ट बीट छाती में
धकधक धड्काये रे
ए ए ए
कायको पब्लिक कि पब्लिक
भडकाये रे

ड्रामे पचास करते है
छोरे ये मुझपे मरते है
मेरी धडकन कि गालीयो में
लेकीन तेरे हि चर्चे है

मेरा नाम मेरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है -२
फिर किस बात कि देरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है

मेरे जजबात को काहे फुटपाथ पे
भरी दोपहरी पैदल चलाये
धीरे धीरे से क्यून तेरी दिवानी को
अगरबत्ती के माफिक जलाये

मुझे छूले जरा जिले जरा
बाहोमे कस के दबाके
नहीतो संदूक में रख दुंगी क्या
जोवन का बिमा करके

लट्टू है मुझपे ये सारे  
सौ सौ के नोट खर्चे है

मेरी धडकन कि गालीयो में
लेकीन तेरे हि चर्चे है

मेरा नाम मेरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
नं ना न न न न
मेरा नाम मेरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है

फिर किस बात कि देरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है

बडी गर्मी है रे तेरे हर बात में
आजा सांसो का ए सी जलादू
होगी परदेस कि पहलवानी तेरी
आजा दो घुट देसी पिलादू

तेरी आंखे है आहा चुन्बक्तीया
मुझको तेरी ओर खींचे
कभी गलतीसे तू सिटी बजा
मेरे भी खिडकी के निंचे
औरो में क्या बुराई है
ये भी तो अच्छे घर से है

मेरी धडकन कि गालीयो में
लेकीन तेरे हि चर्चे है

मेरा नाम मेरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है
याई याई याई ....
मेरा नाम मेरी है
मेरी सौ टक्का तेरी है

फिर किस बात कि देरी है

मेरी सौ टक्का तेरी है

Comments