तेरे दर पे आके थमगये, नैना नमाजी बनगये।
एक दुजे में ऊँ ढलगये, आशिकानायत बनगये।
मैं और तुम,
ऐसी दिल लगाई कर गये,
रूह कि रुबाई बनगये।
खाली खाली दोनो थे जो,
थोडासा दोनो भरगये,
मैं और तुम,
चलो जी आज साफ साफ कहता हुँ।
इतनी सी बात है, मुझे तुमसे प्यार है,
युह हि नहीं में तुमपे जान देता हुँ।।
इतनी सी बात है, मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार हे।
लगे ना ये धूप जरुरी,
लगे ना ये छाव जरुरी,
मिलते है इश्क जमीं पर,
अब दो हि नाम जरुरी,
मैं और तुम,
चलो जी आज साफ साफ कहता हुँ।
इतनी सी बात है, मुझे तुमसे प्यार है,
युह हि नहीं में तुमपे जान देता हुँ।।
Comments
Post a Comment