Aap Ko Dekh Kar Dekhata Rah Gaya Lyrics In Hindi

आपको देखकर देखता रहगया,

क्या कहूँ और कहने क्या रहगया।

आते आते मेरा नाम सा रहगया,
उसके होटों पे कुछ काँपता रहगया।

 वो मेरे सामने ही गया और मैं,
रास्ते की तरह देखतां रहगया।

झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गए,
और मैं था के सच बोलता रहगया।

आंधियों के इरादे तो अच्छे न थे,
ये दिया कैसे जलता हुआ रहगया।

Shayar:Aziz Qaisi(Apako dekhakar) & Waseem Barelvi Jagjit (Aate Aate Mera)


Comments

  1. वाह
    एक उम्र गुजार दी हमने आपको सुनते सुनते जगजीत जी

    ReplyDelete
  2. Legend Jagajit singh sir. Magical voice ��

    ReplyDelete

Post a Comment