Mast Maula Lyrics | Jammin

सोचा ना था दिल मेरा
मुझसे करेगा उ दगा
सोचा ना था
क्यूँ कैसे कब और कहा क्या हो गया..

शायद जो हुआ पहले ना हुआ..
किसकि ठी दुआ, ये दुआ..

मस्त मौला, मस्त मौला
मस्त मौला हो गया हु मैं..२

हो उल्झे उल्झे कूछ सुरों से हि बन गयी
धून प्यारी सी
हो सुल्झे सुल्झे हाल है युं दूर हुई बेजारी सी

खोया क्या , खोया क्या जाने क्या मिल गया
जानू मैं जानू बस मेरा दिल गया, दिल गया हा..

मस्त मौला, मस्त मौला
मस्त मौला हो गया हु मैं..२


Comments