आंखो को जब से तेरे ख्वाब मिल गये,
खुशीयो के लमहे बे हिसाब मिलगये।
सामील हो जब से मेरे सास मी गये,
चाहत के तब से एहसास मिल गये।
दिल में मेरे तू हि तू धडकता है,
लब पे मेरे तेरा हीं नाम सजता है,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
बेताबियो पे ना बस चले,
बस देखतीं हूँ सपने तेरे,
सोचे बिना क्यूँ दिन ना ढले,
चाहे ये दिल तू लग जा गले।
जो भी थी ख्वाहिशे, ये है उनके सिलें।
अब ना है फासले,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
आंखो को जब से तेरे ख्वाब मिल गये,
खुशीयो के लमहे बे हिसाब मिलगये।
सामील हो जब से मेरे सास मी गये,
चाहत के तब से एहसास मिल गये।
दिल में मेरे तू हि तू धडकता है,
लब पे मेरे तेरा हीं नाम सजता है,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
खुशीयो के लमहे बे हिसाब मिलगये।
सामील हो जब से मेरे सास मी गये,
चाहत के तब से एहसास मिल गये।
दिल में मेरे तू हि तू धडकता है,
लब पे मेरे तेरा हीं नाम सजता है,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
बेताबियो पे ना बस चले,
बस देखतीं हूँ सपने तेरे,
सोचे बिना क्यूँ दिन ना ढले,
चाहे ये दिल तू लग जा गले।
जो भी थी ख्वाहिशे, ये है उनके सिलें।
अब ना है फासले,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
आंखो को जब से तेरे ख्वाब मिल गये,
खुशीयो के लमहे बे हिसाब मिलगये।
सामील हो जब से मेरे सास मी गये,
चाहत के तब से एहसास मिल गये।
दिल में मेरे तू हि तू धडकता है,
लब पे मेरे तेरा हीं नाम सजता है,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं,
ये मदहोशियां तेरे इश्क कीं,
ये बेताबिया तेरे इश्क कीं।
Woww very nice.... Words
ReplyDelete