Song: Din Mein Karenge Jagrata
Singers: Wajid, Divya Kumar, Swati Sharma
Music: Sajid-Wajid
Lyrics: Shabbir Ahmed
उड़ता मोर गली विच आ गया
लगता था अनाडी पर डांस सिख गया
ओ लाउड स्पीकर लाउड बजे के. दे दो सबको वार्निंग,
ओय डांस नही रुकेगा,चाहे हो जावांगी मॉर्निंग।
ढोल कही बजट है तो
हमसे रुक नही जाता,
नचने सिवा कुछ नही आता
हो आज दिन में करेंगे जगराता
हो नचने सिवा कुछ नही आता
आज दिन में करेंगे जगराता ओ...
अरे आज किसी छोटे वड्डे की बात न मानेंगे
अरे आउट ऑफ़ कण्ट्रोल होक कमर हिला देंगे।
तो नचो दे दना दन करेंगे टू मच फन
म्यूजिक भो लाउड बजेगा रिदम भी तन तना तन
ढोल कही बजट है तो
हमसे रुक नही जाता,
नचने सिवा कुछ नही आता
हो आज दिन में करेंगे जगराता
Comments
Post a Comment