Song: Nashe Si Chadh Gayi
Singer: Arijit Singh
Music: Vishal and Shekhar
Lyrics: Jaideep Sahni
Ton sourire m’ensorc
elle,
Ie suis fou de toi,
Le desir coule dans mes veines,
Guide par ta voix,
Singer: Arijit Singh
Music: Vishal and Shekhar
Lyrics: Jaideep Sahni
elle,
Ie suis fou de toi,
Le desir coule dans mes veines,
Guide par ta voix,
नशे सी चढ़ गयी ओय कुड़ी नशे सी चढ़ गई,
पतंग सी लड़ गई ओये कुड़ी पतंग सी लड़ गई (२x)
ऐसे कैसे दिल के पेचे गले से पड़ गई ओये हाय
ओ उड़ती पतंग जैसे मस्त मलंग,
जैसे मस्ती सी चढ़ गई हमको तुरंत,
ऐसी लगी करंट जैसे निकल वारंट,
जैसे अभी अभी उतर हो नेट से ट्रेंड,
जैसे नशे सी चढ़ गयी ओय, कुड़ी नशे सी चढ़ गई,
पतंग सी लड़ गई ओये कुड़ी पतंग सी लड़ गई
नशे सी चढ़ गयी ओय, कुड़ी नशे सी चढ़ गई,
खिलती बसन्त जैसे धुलता कलंक,
जैसे दिल की दरार में हो,प्यार का सीमेंट जैसे,
आखियो ही आखियो में जंग की फ्रंट,
जैसे मिल जाये सदियो अटक रिफंड
जैसे जुबा पे चढ़ गई ओये कुड़ी जुबा पे चढ़ गई,
लहू में पड़ गई ओये कुड़ी लहू में पड़ गई,
ऐसे कैसे दिल के पेचे गले से पड़ गई ओये हाय
जैसे नशे सी चढ़ गयी ओय, कुड़ी नशे सी चढ़ गई,
पतंग सी लड़ गई ओये कुड़ी पतंग सी लड़ गई
कममिया ओ कद्दी कद्दी, बालियां तप्पे कड़ी,
दिल ने चुराने लग दी ए
नशे सी चढ़ गयी ओय कुड़ी नशे सी चढ़ गई,
Comments
Post a Comment