तुझे प्यार करते करते मेरी उम्र बीत जाये
मुझे मौत भी जो आये तेरे बाजुओ में आये..
मेरा नाम है मोहब्बत मेरी आरजू यही है,
तेरे नाम पे ज़ुके सर यही मेरी बंदगी है,
तुझे इस कदर मैं चाहूँ के तू खुद को भूल जाये,,
में जहाँ की सारी खुशिया तेरे नाम पे लूटा दूँ,
तू कहे तो खून ए दिल से तेरी माँग में सजा दूँ,
तुझे कोई ग़म न आये तू हमेशा मुस्कुराये।
मुझे आज मिल गई है तेरी चाहतो की मंज़िल
मुझे वो ख़ुशी मिली है के नही है बस में ये दिल
मुझे आरजू थी जिसकी वो खुदा ने दिन दिखाए।
This gazsal's lyrics is heart touching this gazsal's every line in very closely in my personallife ...sabri singing style is very good...
ReplyDeleteWow! Amazing 🥀
ReplyDelete