Ya Ali Murtaza Lyrics । Freaky Ali


Song: Ya Ali Murtaza
Singer: Wajid
Music Director : Sajid-Wajid
Lyrics: Danish Sabri

कोइ ढूंढे रब नु मस्जिद में ,
कोई ढूंढे रब नु मंदिर में ,

ये दुनिया पढ़ रही है जिसका कलमा ,
वो दिल में है मेरे तसरीफ फरमा,

हो करम की नजर या अली मुर्तज़ा। - ४ 

या अली मुर्तज़ा या अली मुर्तज़ा,
या अली मुर्तज़ा या अली मुर्तज़ा,
हाथ फैलाये तुमसे करे इल्तजा।

हो करम की नजर या अली मुर्तज़ा। - ४ 

दिल का सुकून है नाम तुम्हारा,
किरपा करना है काम तुम्हारा,
तुम्हारी शरण में आन पड़ी हूँ,
अस लगाए कबसे खड़ी हूँ,
बिन मांगे फल देने वाले,
मुश्किल को हल करने वाले,
यागीपालन हर तुम ही हो,
में निर्धन धनवान तुमिहो।

तुम्ही हो -५

या अली मुर्तज़ा या अली मुर्तज़ा,
या अली मुर्तज़ा या अली मुर्तज़ा,
हाथ फैलाये तुमसे करे इल्तजा।

हो करम की नजर या अली मुर्तज़ा। - ४ 

watch video song:

Comments